आगरा, 21 सितम्बर 2019 (नवनीश रौतेला)। आगरा पब्लिक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज अरतौनी मैं फ्रेशर्स पार्टी “आगाज” का आयोजन बीएड संकाय के द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा किया गया। फ्रेशर्स पार्टी का उद्घाटन मुख्य अतिथि चेयरमैन श्री महेश चंद्र शर्मा के करकमलों से हुआ एवं प्राचार्य डॉ आलोक कुमार उपाध्याय व डायरेक्टर डॉ दर्पण कौशिक ने सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस पार्टी में बीएड छात्र छात्राओं ने भावनाओं को कलात्मक ढंग से अभिव्यक्त किया पार्टी में मिस्टर फ्रेशर और मैसेज फ्रेशर का चयन विभिन्न श्रेणियों में निर्णायकों द्वारा किया गया।
विजेता इस प्रकार रहे मिस्टर फ्रेशर प्रदीप चौधरी मिस फ्रेशर शिवानी वर्मा। कार्यक्रम का संचालन पुष्पेंद्र चौधरी और गीतांजलि वर्मा ने किया। कार्यक्रम में सह सहयोग प्रिया सिकरवार, नेहा संगीता, पूजा महिपाल, राहुल ने किया एवं इस अवसर पर अमित तिवारी, डॉ शशि भारद्वाज, डॉ नंदकिशोर, शिमलेश शर्मा, श्री पदम सिंह, प्रियंका कुमारी, अंजलि त्यागी, आईडी गौतम, अनु दीक्षित प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Loading...