गुरुगाम, 8 नवंबर 2019। नोटबंदी के तीन वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस व्यापार मंडल ने रोष व्यक्त किया है। प्रदेश चेयरमैन पंकज डावर ने कहा कि तीन वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 व 1000 के नोटबंदी का जो तुगलकी फरमान जारी किया गया था उससे आज देश की अर्थ व्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। नोटबंदी के बाद बैंकों में पर्याप्त पैसा नहीं होने से देश के किसान गरीब जनता परेशान है। इस फैसले से देश की अर्थ व्यवस्था बिगडऩे के साथ लोग सड़कों पर आने लगे हैं।
आज समाज का प्रत्येक वर्ग मानसिक परेशानी एवं प्रताड़ना का शिकार होने लगा है। व्यापार और रोजी रोटी के साधन मुहैया करवाना सरकार की प्राथमिकता होती है, वही प्रदेश और केंद्र में अनुभव विहीन सरकारों ने इस दिशा मे कोई कदम नहीं उठाया। डावर ने कहा कि देश की 80 प्रतिशत से ज्यादा जनता मेहनत मजदूरी करके अपना पेट भरती है तो उसके पास काला धन कहां से आएगा। सबसे ज्यादा परेशानी तो गरीबों और व्यापारियों को ही उठानी पड़ी।
डावर ने कहा कि नोटबंदी से आज व्यापार चौपट हो गए हैं और व्यापारी भूखमरी की कगार पर आ गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से जो वादे किए थे वह आज तक पूरे नहीं किए हैं। नोट बंदी के समय सिर्फ पचास दिन का समय मांगने वाले प्रधानमंत्री और समस्त मंत्रिमंडल आज तक व्यापारियों के लिए कोई ठोस नीतियां लागू करने में पूर्ण विफल रहा है।
इससे जनता का ध्यान भटकाने के लिए तीन साल पहले नासमझी में नोट बंदी की घोषणा कर देश को बर्बाद कर दिया। डावर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के छोटे भाई धर्मेंद्र हुड्डा के निधन पर भी शोक व्यक्त किया है और परमपिता परमेश्वर से दिवंगत को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है।
Loading...